सोमवार, सितंबर 18, 2006

प्रितम की याद में ॰॰॰

लिखुँ हाइकु
वरना तुम्ही कहो
भूलाऊँ कैसे?


तुम्हारी यादें
जख्म़ गहरा और
चुभती शूलें

ये पानी-पानी
नहीं मेघ बरसे
दिल है रोया

खिले सुमन
आज फिर दिखे तो
आँखे बरसी

बोला हाइकु
मत नहला मुझे
पहले रोले

होगी मुश्किल
नहीं हाइकु प्रिये
याद तुम्हारी

सीना चीर के
सोचो आए दिल से
कैसे हाइकु

पलकें रोई
बच्चे लगे झुमने
बरखा आई

रंगें है ऐसे
इस गम़ में हम
मानो हाइकु

कहने लगे
अब तो मित्र मुझे
"और हाइकु"

गुरुवार, सितंबर 14, 2006

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

लाई किताबें
फिर भी क्यूँ अज्ञान
दुखी "रचना"

समझेँ इसे
मानवता का रूप
अक्षरज्ञान

न होती हिन्दी
अभिव्यक्त करता
खुद को कैसे?

कहे "संजय"
कैसे निर्बल हिन्दी
सबल रहे

है प्रोपेगैंडा
दिखावटी दिवस
कहे "आशीष"

हिन्दी दिवस
"खालीपीली" आक्रोश
दिल की टीस

"जगदीश जी"
कुछ कम ही बोले
"नाहर जी" भी

बचे सदस्य
अभिव्यक्ति अपनी
सोच रहे हैं

दिल से बधाई
सभी हिन्दी सेवक
करें स्वीकार

बुधवार, सितंबर 13, 2006

नारद जी के लिए - II

नाहर जी भी
अब हुए बैचेन
मेरी तरह

नारद सुनो
ये तड़ित आवाज
जो सुन सको

बताओ हमें
सब तरफ़ सून
कब लौटोगे

तुम्हारे बिना
नर्क से बद्तर
खाक़ जीवन

अब क्या कहूँ
समझ नहीं आता
दिल बैचेन

मंगलवार, सितंबर 12, 2006

कुछ नारद जी के लिए

शुक्रिया करूँ
के दूँ सम्मान, और
लिखुँ हाइकु

आप बताएँ
मैं अपना कर्तव्य
कैसे निभाऊ

आजा नारद
हुए बेहाल हम
जल्दी वापस

बिना तुम्हारे
लग रहा ऐसे, हूँ
जैसे निर्जीव

उम्मीद हमें
दुआ हमारी, नहीं
जाएगी खाली

सोमवार, सितंबर 11, 2006

नारी

बेचदी हया
अब तु बोल कैसे
नारी अबला


तोड़ मर्यादा
दिखा रही बदन
आज की नारी

दिखा आबरू
जीत रही मैडल
मिस बिकनी

जाने कब से
कब लौटेगी सीता
पुछता दिल

किसने कहा
कि करे परित्याग
सिर्फ अबला

बनेंगे राम
आप हम मिलके
किसने रोका

दिखाना तन
तुम्ही बताओ अब
कैसी सभ्यता

देश की दशा

गेंद व बल्ला
सौ करोड़ मिलके
करते हल्ला

खा रहे देश
मिलकर सांसद
जनता मौन

बनेगी दिल्ली
गरीबो की कीमत
मानो पेरिस

आस में बैठा
निकलेगा सूरज
वो राजस्थानी
(राजस्थान में बाढ़ का आलम है।)


रात अंधेरी
बिकने को तैयार
पैसों से प्यार

चलते-चलते यूंही

जरा सी छींक
चार दिन की छुट्टी
बहाना रेडी


सब उदास
हो गया है जब से
कुत्ता बिमार

पढ़ा इसे तो
निकला ज़िगर से
मेरा हाइकु

अब समझा
मुश्किल हुआ कैसे
लिखना हाइकु


मैं हीरा तो हूँ
मगर जमीं तले
तराशे कौन
तारीफ़ मेरी
बरसो से तरसा
करता कौन?

कुन्दन कहा
फ़िर बताओ कैसे
रहता मौन?

प्यार है छुपा
आपके इस "तु" में
करू नमन॥

हे आरक्षण

पेट में कैंची
भूल गये साहब
हे आरक्षण


दो व दो पांच
सिखाते माड़साब
हे आरक्षण

वोट बैंक को
ललचाते नेताजी
लो आरक्षण

सुनाते जज
आरक्षक को फांसी
हे आरक्षण

चोर डकेत
बन गए सांसद
हे आरक्षण

प्रितम के लिए

खूबसूरत
तेरी आंखे सबसे
मनमोहक

आपकी आँखे
पतझड़ में खिला
जैसे सुमन

तेरा चेहरा
खूबसूरत जैसे
मेरा हाइकु

आपको देखा
हलक से निकला
मेरा हाइकु

मेरी बगीया
आओ फिर महके
तुम प्रितम

यकिं है तभी
करता इंतजार
तुम आओगे